लंदन के हेम्पस्टेड स्थित केनवुड हाउस में ‘मॉडर्न क्राइसिस एंड एनसिएंट गोड्स‘ थीम के तहत, क्या विज्ञान या अध्यात्म जलवायु संकट का समाधान कर सकता है? इस पर विचार विमर्श के लिए पैनेल डिस्कशन आयोजित हुआ, जिसमें पैनेलिस्ट के तौर पर आए मिडिल ईस्ट एवं यूरोपियन कन्ट्रीज में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके जयंतीं, ग्रीन पार्टी के पूर्व प्रमुख नाथाली बेनेट और पूर्व वैज्ञानिक डेविड किंग ने अपने विचार रखे… इस पैनल डिस्कशन के दौरान पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई गहन मुद्दों पर चर्चा हुई।