नेपाल के काठमांडू जहां नेपाल के पूर्व रक्षा मंत्री और नेपाल संसद के वर्तमान सदस्य भिमसेन दास प्रधान ने नेपाल में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके राज को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स. लंदन द्वारा लॉकडाउन में करोना महामारी के चलते मानवता के लिए लोक कल्याण में अपना अमूल्य योगदान देने के कार्य के लिए सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट से सम्मानित किया गया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स यूरोप के अध्यक्ष विलियम जेजलर के मार्गदर्शन में, दुनिया भर के 70 देशों में करोना मुक्ती के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके तहत यह अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. दीपक हरके, ब्रह्माकुमारीज के नागठाणे सेवाकेंद्र की संचालीका डॉक्टर बीके सुवर्णा, बीके किरण और बीके तिलक, बीके किशोर समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।