ब्रह्माकुमारीज संस्थान को उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किये गये विशिष्ट योगदान के लिए राजस्थान सरकार के उर्जा विभाग से ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान को उर्जा संरक्षण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड राजस्थान के सरकार के उर्जा विभाग के विशेष सचिव पूंजी लाल मीणा ने जयुपर में आयोजित एक समारोह में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के मुख्य अभियन्ता तथा सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत को प्रदान किया।
गौरतलब हो कि कुछ महीने पूर्व पूरे राजस्थान में म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान चलाया गया था। जिसमें कई मुद्दों सहित उर्जा संरक्षण पर जागरुकता अभियान चलाया गया था। जिसमें पूरे राजस्थान के गॉवों गॉवों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम कर लोगों को जागरुक किया गया था। इस सन्दर्भ में प्रवृष्टियां राजस्थान सरकार को प्रस्तुत की गयी थी जिससे तहत राजस्थान सरकार के उर्जा विभाग ने यह अवार्ड दिया।