इंदौर के कालानी नगर में अंतर्राष्ट्रीय जैन फोरम द्वारा एरोदृम क्षेत्र के नरसिंह वाटिका में तपस्वी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में कालानी नगर सेवान्द्र प्रभारी बीके जयंती, तपस्वी कमल मुनि, इस्कोन के महामंदासजी, महामंडलेश्वर लक्ष्मंदास्जी, शहर काजी इशरत अलीजी, सरदार जसवीर सिंह गाँधी समेत अन्य हस्तियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
अपने वक्तव्य में बीके जयंती ने बताया की तपस्या का अर्थ है सीता के समान एक की यद् में रहना, तपस्या में रहकर ही स्वयं का और समाज का उत्थान किया जा सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय जैन फोरम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा जैन समाज के तपस्वी लोगों को जो गृहस्थी में रहते है उनका स्वागत सत्कार किया गया।