हैदराबाद.. जहां ब्रह्माकुमारीज के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा विशाल चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन किया गया रिजुवेनेटिंग मेडिकल माइंडस विषय पर हुए इस कार्यक्रम में तेलंगाना स्टेट के हेल्थ मिनिस्टर इटेला राजेंद्र, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पुव्वादा अजय कुमार, किम्स ग्रुप्स ऑफ हॉस्पिटल के एमडी डॉ. भास्कर राव, आयुष के डायरेक्टर डॉ. वर्सिनी, मुंबई में बीएसईएस एमडी हॉस्पिटल में ओंकोलोजिस्ट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. अशोक मेहता, कोयम्बतूर में के.जी. हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. जी भक्तवत्सलम् समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ जिसके पश्चात सभी ने अपने विचार रखे।
सरकार के स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया, ममता अकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं एसवीएस कॉलेज एवं ब्रह्माकुमारिज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कांफ्रेंस में प्रभाग के कार्यकारी सचिव डॉ. बनारसीलाल शाह, वाशिंग्टन डीसी में बह्माकुमारिज के मेडिटेशन म्यूजियम की निदेशिका बीके जेन्ना एवं शांति सरोवर की निदेशिका बीके कुलदीप ने भी अपने दिल के उद्गार व्यक्त किये।
इस कार्यक्रम में करीबन 1500 डॉक्टर्स, नर्सेज समेत मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े लोग शामिल हुए अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित कर उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।