Tue. Mar 19th, 2024

Gyan Mansarovar, Panipat, Haryana

अब खबर हरियाणा के पानीपत स्थित ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेन्टर की है.. जहां ‘ईश्वरीय शक्ति द्वारा स्वर्णिम संसार की स्थापना‘ विषय पर संत सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आए अन्तर्राष्ट्रीय प्रज्ञा मिशन के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था… विश्व के कल्याण के लिए स्थापित हुई है।
परिसर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में आयोजित इस सम्मेलन में आए अतिथियों में संत समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, महामंडलेश्वर स्वामी मार्तण्डपुरी, मातृ भूमि मिशन संस्थापक डॉ. प्रकाश मिश्रा, माउण्ट आबू के ज्ञान सरोवर की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला, ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारतभूषण, पानीपत सर्किल प्रभारी बीके सरला समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया और स्वर्णिम युग की स्थापना पर अपने विचार रखे।
वहीं संस्था के सदस्यों ने कहा कि परमात्म शक्ति का अनुभव करने के लिए पहले आत्मिक शक्ति का अनुभव करना आवश्यक है।
इस अवसर पर हरियाणा में सर्वाधिक एवं राष्ट्र में दूसरे नम्बर पर अधिक मतों से विजयी करनाल के सांसद लोकसभा संजय भाटिया का भी सम्मेलन के दौरान अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *