गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में विशेष दिल्ली, एन.सी.आर के बीके भाई बहनों के लिए दीवाली के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बताया कि सच्ची दिवाली मनाना अर्थात् आत्मा की ज्योति जगाना है। इस कार्यक्रम में ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, जापान एवं फिलिपींस की निदेशिका बीके रजनी एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। इस विशेष अवसर पर ओआरसी निवासियों द्वारा गीत संगीत, नृत्य की प्रस्तुति दी गई, वहीं सभी वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर और केक कटिंग कर सभी को बधाई दी।