गुरुग्राम के पालम विहार स्थित गोवा कंट्री क्लब में जे.एम.जे ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान को विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया। जहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन, जे.एम.जे ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनिता जोशी तथा जे.एम. जोशी की विशेष उपस्थिति में स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उर्मिल ने बताया कि जीवन में सफलता हासिल करने में हमारे विचार.. महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इसलिए अपने थाट्स को चैनेलाइज़ करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम के दौरान बीके उर्मिल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को इश्वरीय संदेश देते हुए ब्लैसिंग कार्ड दिया, वहीं अन्य विशिष्ट लोगों से स्नेह भरी मुलाकात की।