गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में वर्तमान समय किसानों की स्थिति विषय पर किसान सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। संस्था के ग्राम विकास प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. संजीव पतजोशी, कृषि मंत्रालय में कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव बी. प्रधान, संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, प्रभाग की अध्यक्षा बीके सरला, उपाध्यक्ष बीके राजू समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सम्मेलन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पंचायत राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. संजीव पतजोशी ने कहा कि किसानों का कौशल विकास ज़रुरी है। वही बी. प्रधान ने का कहना था.. कि प्रकृति के साथ आत्मा का सुन्दर संवादी ही वास्तव में श्रेष्ठ जीवन का आधार है। आगे संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं प्रभाग के सदस्यों ने भी किसानों के आन्तरिक विकास को लेकर अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर दिल्ली के मजलिस पार्क सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके राजकुमारी, बीके जयप्रकाश, बीके प्रमिला समेत दिल्ली एवं एन.सी.आर से अनेक लोग तथा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।