गुरुग्राम के जेकोब्स इंजीनियरिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में पोज़िटिव मेंटल हेल्थ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली में ब्रह्माकुमारीज़ के कालकाजी सेवाकेन्द्र द्वारा किया गया, जहाँ संस्थान की सदस्या सुनीली भाटिया ने विचारों को राजयोग मेडिटेशन द्वारा सही दिशा में ढालने की बात कही।
इस अवसर पर सीनियर आर्किटेक्ट मोनिका वर्मा, प्रोसेस इंजीनियर अदिति जैन, बीके अर्विन्द तथा 150 इंजीनियरस व सीनियर एग्जेगेटिव्स मुख्य रुप से उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम जेकोब्स इंजीनियरिंग ग्रुप में सुरक्षा सप्ताह के रुप मनाया गया था।