संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा हरियाणा के घरौंदा में विशेष परमात्म शक्ति द्वारा स्वर्णिम युग एवं किसान सशक्तिकरण थीम के अंतर्गत भव्य पब्लिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर सांसद की पत्नी अंजू भाटिया, एमएलए हरविंदर कल्याण, वीरराइस ओवरसीज के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशिल कुमार जैन, महाराणा प्रताप स्कूल के डायरेक्टर सतपाल चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, मुख्यालय से आये ग्राम विकास प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू ने किसान सशक्तिकरण का उद्देश बताते हुए शाश्वत यौगिक खेती को अपनाने की किसानों से अपील की…वही आगे अतिथियों ने भी अपने विचार रखे
इस मौके पर करनाल सेक्टर 7 की प्रभारी बीके प्रेम समेत अन्य बीके सदस्य भी मौजूद रहे.. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश परमात्मा से शक्ति लेकर फसल को योग के प्रकम्प द्वारा सकारात्मक उर्जा से उत्पन्न उपज को पोष्टीक और शक्तिशाली बनाना, किसानों को व्यसनों से मुक्त करना, अंध विश्वास एवं कुप्रथाओं का उल्मूलन करना है।