खबर दुबई की है जहां ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर द्वारा हीलिंग विथ हाई वायब्रेशंस टॉपिक पर ऑनलाइन कन्वर्सेशन आयोजित किया गया जिसमें माउंट आबू से टीवी होस्ट, वीओ आर्टिस्ट और रेडियो मधुबन 90.4 एफएम के आर जे बीके श्रीनिधि ने विषय पर खास बात की और अन्य वक्ताओं ने भी अपने अनुभव शेयर करते हुए राजयोग का अभ्यास कराया अंत में क्वेश्चन आंसर सेशन का भी आयोजन दर्शकों के लिए काफी लाभप्रद रहा।