टीचर्स रोले मॉडल फॉर फ्यूचर जनरेशन इस विषय को लेकर नई दिल्ली के हरिनगर सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एनसीईआरटी यानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के डायरेक्टर डॉ. श्रीधर श्रीवास्तव, सेक्रेटरी मेजर हर्ष कुमार, इंडियन लॉ इंस्टिट्यूट के रगिस्ट्रार श्रीनिबास पृस्टी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की साथ ही शिक्षकों की महत्ता का वर्णन किया
इस कार्यक्रम में आगे हरिनगर सबजोन प्रभारी बीके शुक्ला तो वही अन्य अतिथियों में स्टार इमेजिंग एंड पाथलैब क्व डायरेक्टर डॉ. समीर एवं एजुकेशन डिपार्टमेंट की रिटायर्ड डेपुटी डायरेक्टर सुनीता बत्रा भी शामिल हुई आगे युजीसी चेयरमैन प्रोफेसर डीपी सिंह ने विडियो मेसेज के जरिए अपने उदगार रखे तो वही महिपाल पुर की प्रभारी बीके अनुसूया ने राजयोग ध्यान का महत्व समझाया