राजधानी दिल्ली के कालकाजी सेवाकेंद्र के द्वारा जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर सजाई झांकी का कालकाजी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अंजू महरोत्रा समेत अनेक अतिथियों ने अवलोकन किया वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रभा ने अपनी शुभकामनाएं दी आगे इंद्रपुरी में कोरोना महामारी से बचने का संदेश देते हुए सुंदर झांकी सजाई गई वहीं बवाना सेवाकेंद्र पर प्रभारी बीके चंद्रिका ने पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताया और बाल कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया बात करें हरियाणा की तो सिरसा के सद्भावना भवन सेवाकेंद्र पर प्रभारी बीके बिंदू ने श्रीकृष्ण समान गुणों को जीवन में धारण करने की प्रेरणा दी और कादमा में भी झांकी के रूप में श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों को दिखाया गया