इंटरनेशनल योगा डे के उपलक्ष्य में इंडियन योगा एसोसिएशन, नेशनल यूथ फाउण्डेशन परमार्थ निकेतन और यूथ न्यूज़ ऑनलाइन के संयुक्त प्रयास से 3 दिवसीय इंटरनेशनल योगा इ कांक्लेव का आयोजन किया गया जिसमें विश्व एण्ड व्यासा कैनेडा के फाउण्डर डॉ. स्वामी सत्य प्रकाश, ग्लोबल इंटरफेथ वॉश एलायंस में प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंशन की डायरेक्टर नंदिनी त्रिपाठी, द वर्ल्ड योगा फेडरेशन के लैटिन अमेरिकन रिजनल डायरेक्टर आचार्य वासुदेवनंदा समेत कई प्रख्यात वक्ताओं ने हिस्सा लिया इस अवसर पर माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पीटल से बीके डॉ. बिन्नी सरीन ने म्यूज़िक और कॉमेंट्री के साथ स्पेशल मेडिटेशन का सेशन लिया और राजयोग के बेनेफिट्स बताए।