Delhi
परिस्थिति कितनी ही बुरी क्यों न हो लेकिन आशावादी मनुष्य को उन हालातों में भी जीत का विश्वास होता है और वो विश्वास ही उन्हें सफलता की मंज़िल तक पहुंचाते हैं वर्तमान में इन्हीं बातों की आवश्यकता को देखते हुए मेटास क्लब द्वारा हाउ टू मेंटेन होप, हेल्थ, हैप्पीनेस, बिज़नेस एंड प्रोफेशनल लाइफ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से बीके डॉ. बिन्नी सरीन और नेटफ्लीक्स एक्टर अमित धवन मुख्य वक्ता रहे और उनसे बातचीत की मेटास ओवरसीज़ लिमिटेड के सीईओ डॉ. अमित माहेश्वरी ने।
वेबिनार के दौरान बीके डॉ. बिन्नी सरीन और अमित धवन ने आध्यात्मिकता और सकारात्मक नज़रिया रखने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही सभी दर्शकों का अपने अनुभवों से हौसला बढ़ाया। अपने संबोधन के अंत में बीके डॉ. बिन्नी सरीन ने सभी को कॉमेंट्री के द्वारा सुंदर योगाभ्यास कराया जिससे काफी लोग लाभान्वित हुए।