चेन्नई के पुझल सेंट्रल जेल में अन्नामलाई यूनिवर्सिटी और ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में द ग्रेजुएशन डे यानि स्नातक दिवस मनाया गया इस अवसर पर माउंट आबू से आए शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय ने सभी ग्रेजुएट कैदियों को ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी इसके साथ ही तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना ने सभी का मनोबल बढ़ाया और बीके देवी ने राजयोग का सुंदर अभ्यास कराया इस उपलक्ष्य में सेंटर फॉर योगा स्टडीज़ के डायरेक्टर डॉ. के वेंकटा छलापैथी, वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम्स के डायरेक्टर बीके पांडियामणि, बीके पोंडीदेवी समेत कई विद्वान उपस्थित थे जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित कैदियों को श्रेष्ठ मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया।