प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है जीसे 1981 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अहिंसा के खिलाफ एवं शांति के आदर्शों को मजबूत बनाने के लिए समर्पित घोषित किया था। इस वर्ष की थीम शेपिंग पीस टूगेदर रही जिसके तहत चेन्नई के अद्यार सेवाकेंद्र द्वारा विशेष ऑनलाइन सेमिनार आयोजित हुआ जिसमें कई प्रख्यात हस्तियों में ऑल इंडिया रेडियो से आर्टिस्ट एवं कर्नाटिक वोकलिस्ट कलैममानी गायत्री गिरीश, थिलोसोफिकल सोसाइटी के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट टीम बोयड और कनाडा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुणा कौशिक ने संबोधित किया।
इसी सेमिनार में आगे यूरोप एवं मिडिल ईस्ट में ब्रह्माकुमारीज की डायरेक्टर बीके जयंती, तमिलनाडु में ब्रह्माकुमारीज की सर्विस कोऑर्डिनेटर बीके बीना एवं अद्यार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मुथुमणि ने भी अपने विचार व्यक्त किए…तो वही अंत में देश विदेश से नौनिहालों ने शांति की परिभाषा बताई।