फेसिलिटेटर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम ‘वैल्यूज इन हेल्थ केयर‘ यानि विहासा का कार्यक्रम चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेण्टर में आयोजित किया गया इस प्रोग्राम में शहर के डॉक्टर्स के लिए ग्रुप डिस्कशन, वैल्यूज गेम्स, अफरमेशन और पेटिंग्स के जरिए लाइफ में वैल्यूज, हेल्थ, हैप्पीनेस और स्प्रीचुऑलिटी का महत्व बताया गया। अलग-अलग एक्टीविटीज और मोटिवेशनल सेशन के द्वारा डॉक्टर्स को मोटिवेट किया गया साथ ही एक्सपर्ट द्वारा राजयोग मेडिटेशन के टिप्स बताए गये कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुंबई से आये डॉ सचिन परब ने सभा को संबोधित किया। विहासा के तहत आगे शांतिधाम सेवाकेंद्र पर भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ वर्कशॉप का आयोजन संस्थान के मेडिकल विंग की ओर से किया गया था जिसमें इसमें शहर के नामी ग्रामी सौ से अधिक डॉक्टर्स ने भाग लिया एवं इस प्रोजेक्ट का महत्त्व समझा अवसर पर जोनल सर्विस को-ऑर्डिनेटर बीके बिना ने संस्थान का संक्षिप्त परिचय दिया तो वही पुणे से आये डॉ मनोज मतनानी ने प्रोजेक्ट के तहत मार्गदर्शन दिया।