नेपाल के बीरगंज में 84वीं शिवजयंती के उपलक्ष्य में सर्वधर्म सदभाव स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, जहां प्रमुख अतिथि.. सांसद हरिनारायण रौनियार ने कहा, कि वर्तमान समय अशांति के माहोल में विश्व को एकता, भाईचारे एवं सहिष्णुता का पाठ पढ़ाने वाली एक मात्र संस्था ब्रह्माकुमारीज है। वहीं विधायक रमेश प्रसाद पटेल, प्रदेश सभासद अब्दुल रहिम अंसारी, प्रदेश सभासद भिमा यादव ने भी अपनी शुभ आशाओं को व्यक्त किया।
इस अवसर पर इस्लामिक संघ नेपाल, बारा के अध्यक्ष जिक्रुल्लाह अन्सारी, सिख धर्म के प्रतिनिधि तथा प्रकृति सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जसपाल सिंह, नेकपा के जि़ला अध्यक्ष प्रभु हजरा, सामुदायिक सेवाकेन्द्र- छपकैया 2 के अध्यक्ष सुद्दिन ठकुराई, समाज सेवी पशुपति विक्रम शाह समेत अन्य कई विशिष्ट जन भी मुख्य रुप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी मुख्य अतिथियों समेत काठमांडु जोन की निदेशिका बीके राज, बीरगंज सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रविना, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके रामसिंह एवं अन्य वरिष्ठ बीके सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीके राज ने एक विश्व एक परिवार का संदेश देते हुए आने वाली स्वर्णिम दुनिया के बारे में बताया। जिसके पश्चात् सभी ने शिवध्वजारोहण किया।