ओड़िशा के भद्रक में यूथ- द् इगनाइटेड स्पिरिट विषय पर युवाओं के लिए वेबिनार आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ताओं में स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंजू, माउण्ट आबू से युवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके आत्म प्रकाश, प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कृति समेत अतिथियों में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चिन्मय बेहरा एवं अन्य वक्ताओं ने भी युवाओं में निहित असीमित ऊर्जा का वर्णन करते हुए बहुत ही सुन्दर विचार व्यक्त किए।