बेंगलुरु के इसरो लेआउट सेवाकेन्द्र द्वारा व्यवसाय में जनता की सुरक्षा के लिए दुकानों के मालिकों, सहायकों, सड़क के किनारे विक्रेताओं तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर के पुजारी को भी एंटी कोविड 19 सेवा के तहत करीब 250 मास्क वितरित किए गए।
इस दौरान सभी को आन्तरिक तथा बाह्य रुप से स्वस्थ रखने के लिए सुरक्षा के सुझाव दिए गए, वहीं परमपिता परमात्मा शिव के बारे में बताते हुए उनको याद कर सदैव स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस आयोजन में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मेघा समेत बीके आनन्द, बीके धनलक्ष्मी तथा बीके दरशन की मुख्य भूमिका रही।