संस्थान के खेल प्रभाग से करेंगे जिनके द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश से हरियाणा के असंध में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका विषय रहा खेलों में सफलता का आधार- ‘सशक्त मन‘। इस अवसर पर एक ओर जहा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो वही मुख्य वक्ता के रूप में आई गुरुग्राम में पालम विहार सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुदेश ने खिलाड़ियों को खेल में सफलता के लिए मन को स्वास्थ बनाने के उपाय बताए। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में उपस्थित पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क, नपा चेयरमैन दीपक छाबड़ा, सरदार जगप्रीत सिंह ने भी संसथान के कार्यों की सराहना करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, वही अतिथियों ने खिलाडियों को ब्रह्माकुमारीज़ खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया आगे बीके सदस्यों में रजौड़ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीलिमा, क्षेत्र में खेल प्रभाग के कोऑर्डिनेटर बीके मेहरचंद एवं गीता कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उषा ने भी खेल का महत्व स्पष्ट किया।