आगरा आर्ट गैलरी म्यूजियम के नगला लालजीत सेवला में म्यूजियम की पूर्व प्रभारी बीके विमला की स्मृति में एक कदम स्वच्छ, स्वस्थ स्वर्णिम भारत की ओर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद प्रभू दलया कठेरिया, दिव्या वेलनेस एक काउंसलर नोएडा के निदेशक बीके प्रमोद कुमार जोन प्रभारी बीके शीला, भरतपुर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कविता, आगरा म्यूजिय की बीके मधु, बीके माला समेत बड़ी संख्या में लोग शिमल हुए। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यपाल तथा बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ और स्वर्णिम भारत निर्माण में हम सबको पूरा सहयोग करना चाहिए। इसके साथ ही अन्य अतिथियों ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने पिछले 85 वर्षों में समाज में एक नया मुकाम स्थापित किया है। आज के इस युग में सभी को अपने जीवन में अध्यात्मिक मार्ग को अपनाने की जरुरत है। इस कार्यक्रम में आगरा इदगाह हिल्स की प्रभारी बीके अश्वीना समेत कई लोग उपस्थित थे तथा सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।