आगरा की जानी मानी संस्था लीडर्स आगरा द्वारा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के पीपलमंडी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके ममता को आगरा प्रहरी सम्मान से नवाजा यह सम्मान लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन और प्रमुख कार्यकर्ता अंजलि गुप्ता द्वारा बीके ममता को लॉकडाउन के दौरान समाजिक कार्य में सहायता करने के लिए प्रदान किया गया अंत में बीके ममता ने सुनील जैन को आध्यात्मिक चर्चा के साथ ही ईश्वरीय सौगात भेंट की।