Abu Road, Rajasthan

ब्रह्माकुमारीज़ के एकमात्र रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम की जिसकी नौवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आबूरोड के मानपुर में ज्ञानदीप सेवाकेन्द्र पर ‘नवरंग‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक रंगों से भरपूर इस कार्यक्रम में 21 समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए, इस अवसर पर अतिथि के तौर पर आए बाल विकास परियोजना अधिकारी नितिन गेहलोत, मॉडर्न इंसुलेटर के पर्सनल एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, गुजरात के मेहसाना सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सरला, रेडियो मधुबन के स्टेशन हेड यशवंत पाटिल, राणा अभिनव ने रेडियो मधुबन की नौवीं सालगिरह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के चलते आपणो समाज किताब तथा रेडियो मधुबन की सेवा रिपोर्ट का अनावरण भी हुआ। जिसमें समाज सेवी के.सी. जिंगर द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम आपणो समाज कार्यक्रम के अंतर्गत जिन समाजों ने बाल विवाह, आटा-साटा जैसी कुप्रथाओं को मिटाने का संकल्प किया, उन 21 समाज के प्रतिनिधियों को मंच पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में नृत्य, नाटक, गीत जैसी कलाओं का स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन दिया गया, इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय, चंद्रावती, दूसरा दशक तथा आमथला के बच्चों ने सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। रेडियो मधुबन के नन्हे कलाकारों ने इंटरनेट के द्वारा हो रहे दुरुपयोग पर नाटिका प्रस्तुत की। वहीं आर.जे. ऊषा एवं आर.जे. सुनीता ने मारवाड़ी ड्रामा पेश किया। इस कार्यक्रम का संचालन आर.जे. स्वर्णलता, आर.जे. रमेश, आर.जे. अमित वाधवा, आर.जे. शुभाश्री ने किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *