ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में भारत तथा नेपाल से आए सैकड़ों मीडियाकर्मियों के बीच मीडिया महासम्मेलन का शुभारम्भ किया गया। इस सम्मेलन का विषय रहा आध्यात्मिकता द्वारा शांति और सद्भाव की स्थापना में मीडिया की भूमिका, जिसमें पर चर्चा करने के लिए इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रधान के. विक्रम राव, महाराष्ट्र वन चैनल के कार्यकारी संपादक संदीप चौहान, अखिल भारतीय लघु समाचार पत्र संघ के अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी, भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकार प्रो. कमल दीक्षित, मथुरा से आए विधायक पूर्ण प्रकाश समेत अन्य कई मीडियाकर्मी शामिल हुए। सम्मेलन में संस्था के महासचिव बीके निर्वैर समेत शांतिवन की कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी, प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, उपाध्यक्ष बीके आत्मप्रकाश, राष्ट्रीय संयोजक बीके सुशांत, मुख्यालय संयोजक बीके शांतनु समेत अन्य कई सदस्यों ने भी सकारात्मक पत्रकारिता का आह्वान किया। वहीं नटराजन नृत्यशाला बेंगलुरु के निर्देशक राजू के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।