मुख्यालय शांतिवन, जहां संस्था के यातायात एवं परिवहन प्रभाग के 20वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज़ किया गया। स्पीड, सेफ्टी एवं स्प्रिचुएलिटी… इस सम्मेलन का विषय रहा.. जिसमें प्रमुख अतिथि के तौर पर रेलवे मंत्रालय भारत सरकार के पैसेन्जर सर्विस कमेटी के अध्यक्ष रमेश चन्द्र रतन पहुंचे। इस मौके सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर. अजमेर डिविज़न के डी.आर.एम राजेश कुमार कश्यप, ज़िला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा, संस्था के यातायात एवं परिवहन प्रभाग की अध्यक्षा बीके डॉ. निर्मला, शांतिवन की कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी, प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके दिव्यप्रभा, राष्ट्रीय संयोजिका बीके कुंती, मुख्यालय संयोजक बीके सुरेश समेत अन्य कई विशिष्ट लोगों ने दीप जलाकर सम्मेलन का आगाज़ किया। इस दौरान मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए मन का संतुलन जरुरी है। इस सम्मेलन में ए.डी.आर.एम आदित्य मंगल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जसराम मीना, वरिष्ठ डी.सी.एम महेश ज्वेलिया समेत अन्य कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थी।