मुख्यालय .. जहां शांतिवन परिसर में चल रहे आई.टी व्यवसायियों के सम्मेलन में संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी जी ने जीवन की सूचना प्रौद्योगिकी के मंत्र सिखाये। भारत के अलग-अलग हिस्सों से सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे इन आई.टी व्यवसासियों के लिए मुख्यालय में.. अवेकनिंग द् विज़डम विद् इन विषय पर कार्यक्रम रखा गया था.. जहां कई सत्रों समेत विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई.. आई.टी. क्षेत्र के लोगों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से एक ओर जहां.. आध्यात्मिकता व अलौकिकता का अनुभव किया, वहीं दूसरी ओर सत्र के चलते दादी जी ने उपस्थित होकर जीवन सूचना के महत्व को प्रतिपादित करते हुए बेहतर जीवन जीने के मंत्र दिए। दादी जानकी ने अपने आशीर्वचन देते हुए आत्मा तथा परमात्मा का सच्चा परिचय दिया साथ ही विज़डम का अर्थ भी बताया। वहीं संस्था के महासचिव बीके निर्वैर का शुभकामना संदेश विडियो के ज़रिए दिखाया गया। इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में.. झारखण्ड कम्यूनिकेशन्स नेटवर्क लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ. उमेश प्रसाद शाह, एम.एन.सी कम्पनी के आई.टी हेड भावेश पांचाल, संस्था के मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, आई.टी. प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके यशवंत, घाटकोपर सबज़ोन प्रभारी बीके नलिनी, कुवैत से आई बीके अरुणा लाडवा समेत अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर अपनी शुभआशाएं व्यक्त की। सम्मेलन के दौरान मेडिटेशन लैब समेत स्प्रीचुअल गेम्स और एक्सपीरियंस शेयरिंग, पैनल चर्चा ऑन आई.टी. आदि गतिविधियां भी शामिल रही। इन सत्रों में टूल्स टू इम्प्रूव विल पावर, पोज़िटिव एटीट्यूड फॉर सक्सेस एवं अवेकनिंग द् विज़डम विनइन पर विषयों पर भी वक्ताओं ने सम्बोधित किया।