ब्रह्माकुमारीज संस्थान के स्पार्क प्रभाग द्वारा भविष्य के अनुसंधान पर कोरोना और लॉकडाउन के प्रभाव विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में जयपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एडी सवानी, बीके बिरला कॉलेज कल्याण, मुम्बई के एल्युमिनेट सारिया सरफराज मौलवी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके छाया, भिवंडी के महिला कॉलेज की व्याख्याता शिफा विन्चू, कार्मेल कालेज गोवा के जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज बोर्कर समेत कई लोग शामिल हुए। इस सम्मेलन में ऑनलाईन शामिल विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन ने मनुष्य को बहुत कुछ सिखा दिया है। जिससे मनुष्य को अपने आने वाले भविष्य के शोध के रुपरेखा पर चर्चा करना चाहिए।
इसके साथ ही वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके छाया ने कहा कि राजयोग ध्यान से कैसी भी परिस्थितियां हो उसमें मनुष्य को स्थिर रहने तथा प्लानिंग करने में मदद मिलती है इसलिए हमें जीवन में आध्यात्मिक विकास के लिए महत्व देने की जरुरत है।