दादी ह्दयमोहिनी के लिए श्रद्धांजलि और भोग के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान की आध्यात्मिक मुखिया राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वेर, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि दी तथा दादी गुलजार के दिव्य कर्त्तव्यों के प्रकाश डाला संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि दादी का जीवन दूसरों के कल्याण के लिए था। इसलिए दादी अपने महान कर्मा के लिए हमेशा याद की जायेगी।