ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी ह्दयमोहिनी जी पंचतत्व में विलिन हो गयीं और इसीलिए देश के कई हिस्सों में उनके श्रद्धांजलि का दौर जारी है जिसके अन्तर्गत गंगटोक के सिक्किम में श्रद्धाजलि का कार्यक्रम रखा गया जहां सिक्किम के मुख्यमंत्री पीसगोले, मंत्री यूडीएंड एचडी तथा शहर के कई लोगों ने दीप जलाकर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावनायें व्यक्त की। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सोनम ने कहा कि दादी जी का जीवन स्वच्छ पानी की तरह पारदर्शी था। उनके बताये मार्ग हमेशा जीवन में एक मिसाल कायम करेंगे। इसके साथ ही सभी लोगों ने पुष्पांजलि भी अर्पित की।