ब्रह्माकुमारीज़ के कला एवं संस्कृति प्रभाग की है दरअसल संस्कृति के संरक्षक कलाकार विषय पर ब्रहाकुमारीज़ के कला एवं संस्कृति प्रभाग तथा गॉडलीवुड स्टूडियो के संयुक्त प्रयास से कला प्रेमियों के लिए दो दिवसीय ई- सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके पहले सत्र में ज्ञान सरोवर एकेडमी की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला, प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके दयाल, राष्ट्रीय संयोजिका बीके कुसुम, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता ने विषय पर बात करते हुए आध्यात्म व राजयोग का इसमें क्या योगदान है इसकी सुंदर जानकारी दी।
इसके साथ ही सिंगर अनुष्का बैनेर्जी ने वर्तमान परिस्थितियों में राजयोग के अभ्यास को ज़रूरी बताया तो राइटर और प्रोड्यूसर सीएम पटेल, पब्लिक रिलेशन मैनेजर जयदीप तुली समेत अन्य कलाप्रेमियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और सत्र के बीच बीच में सुंदर गीतों से सभी का मनोरंजन करते रहे।
वहीं सम्मेलन के दूसरे सत्र में माउंट आबू से जनसंपर्क एवं सूचना अधिकारी बीके करूणा, प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सतीश, करनाल सेक्टर- 7 सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेम ने भी कलाकारों का मनोबल बढ़ाया और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डॉ. सविता ने सभी को योगाभ्यास कराया। इस ई कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले कई कलाकारों ने अपने प्रदर्शन व अनुभवों से दर्शकों को अनेक प्रकार से लाभान्वित किया।