मुम्बई के प्ले बैक सिंगर शैलेन्द्र भारती दो दिवसीय प्रवास पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन पहुंचे। सपिरवार आये शैलेन्द्र भारती विशाल डायमण्ड हॉल में उपस्थित बीके सदस्यों के समुह को देखकर उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए गीत और प्रस्तुत किया तथा संस्थान के अनुभवों को साझा किया।
मन खुशी में गा रहा है वाह बाबा वाह और जगमग करती एक ज्योति परमधाम से आई जैसे कई मधुर गीतों से सभी के दिलों में अपना स्थान बनाने वाले शैलेंद्र भारती जब शांतिवन परिसर पहुंचे तो डायमण्ड हॉल में उनका स्वागत और सम्मान संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष ने बडे हृदय से शॉल ओढ़ाकर व ईश्वरीय स्वागत देकर किया इसके साथ ही उन्होंने इससे पहले माउंट आबू आकर हुए सुखद अनुभवों का भी जिक्र किया और संस्था के गीत की सुंदर पक्तियां भी गुनगुनाई जिसे सुनकर सभी परमात्म याद में भावविभोर हो उठे।