दरअसल तेलंगाना सरकार में यातायात मंत्री पी अजय कुमार दो दिवसीय दौरे पर सपरिवार ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन पहुंचे। शांतिवन प्रवास के दौरान उन्होंने पांडव भवन के शांति स्तम्भ, हिस्ट्री हॉल का अवलोकन किया साथ ही संस्थान के शांतिवन के डायमंड हॉल में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यहां का परिवेश दिल को छू लेने वाला है।
इस दौरान उन्होंने संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा जीवन में राजयोग ध्यान को शामिल करने का संकल्प लिया। डायमंड हॉल में महाराष्ट् जोन की निदेशिका बीके संतोष ने मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीके शिवानी तथा बीके राजगोपाल समेत कई लोग उपस्थित थे।