ब्रह्माकुमारिज के यातायात एवं परिवहन प्रभाग ने जिला परिवहन प्रभाग के साथ मिलकर जिला परिवहन कार्यालय में विशेष वाहन चालकों, मालिकों तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नामक सेमिनार आयोजित किया इस सेमिनार के मुख्य वक्ता संस्था के यातायात एवं परिवहन प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुरेश ने तनाव मुक्त रहने के लिए आध्यात्मिक शिक्षा के आधार पर सकारात्मक सोच को विकसित करना जरुरी बताया.. तो वहीं जयपुर से आए सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक अश्विनी बग्गा ने विडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात चिन्हों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस सेमिनार में आगे जिला परिवहन कार्यालय के परिवहन निरीक्षक अजय पुरोहित ने वाहन चालकों को ओवरटेकिंग करते समय विशेष ध्यान देने का आह्वान किया तो वहीं सहयोग सड़क सुरक्षा समिति के उपाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना लाभदायक बताया।
इस अवसर पर सभी को नशा मुक्ति, नियंत्रित गति एवं सुरक्षा जाग्रति वाले सुन्दर सन्देश वाले प्रेरक स्लोगन स्टीकर्स का वितरण किया गया जिसके पश्यात आबू रोड टैक्सी यूनियन के प्रधान दिलावर खान ने सभी को यह स्टिकर्स वाहनों पर लगाने का अनुरोध किया।