घरेलु हिंसा समूचे भारत की एक गंभीर समस्या है जिसको गंम्भीरता से लेते हुए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा आबूरोड से संचालित समुदायिक रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा आबूरोड के आस पास की ग्रामिण महिलाओं को जागरूक करने के लिए ‘हिंसा को नो’ विषय पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जिसमें दिल्ली की गैर सरकारी संस्थान स्मार्ट और अज़ीम प्रेमजी फिलेंथ्रोफिक इनिशियेटिव्स भी रेडियो मधुबन के सहयोगी थे।
स्मार्ट संस्था की नितिका, अर्चना कपूर, सत्यप्रकाश, रेडियो मधुबन से बीके पवित्र, बीके रमेश, बीके उषा और आऋषी ने घरेलु हिंसा के प्रकार और उसके बचाव की जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया इस पूरे कार्यक्रम में नागपुर ग्राम के सरपंच प्रीति, आंगनवाडी और आशा सहयोगिनी की 25 महिलाअें भी मौजूद थी।