तकनीकि शिक्षा को वैल्यू बेस्ड बनाने के मकसद से बीकानेर टेक्निकल यूनीवर्सिटी और ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शिक्षा प्रभाग के बीच एमओयू किया गया यह समझौता शांतिवन के डायमंड हॉल में संस्थान तथा विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर कर मूर्त रुप दिया गया। बीकानेर टेक्निकल यूनीवर्सिटी के वाईस चांसलर एच.डी. चरण और शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ एच.डी. चरण ने इस दौरान बताया कि हमारी यूनीवर्सिटी पिछले तीन वर्षो से इस दिशा में कार्य कर रही थी जिसे आज अंतिम रूप दिया गया
बीके मृत्युंजय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए दोनों संगठनो के बीच हुए इस एमओयू के महत्व और उसके सकारात्मक प्रभाव की जानकारी दी तो मौके पर मौजूद जयपुर सबज़ोन प्रभारी बीके सुषमा ने भी अपनी शुभकामना व्यक्त की।