लाकडाउन, इतिहास का वो दौर जिस दौर में लोगों की जिंदगी थम सी गयी मन, तनाव और भय के साए से निकला ही नहीं स्व उन्नति में विराम लग गया ऐसे विकट परिस्थिति में इंदौर का एक स्थान ऐसा भी था जहां हर समय का लोगों ने सदुपयोग किया जी हां, हम बात कर इंदौर के दिव्य जीवन कन्या छात्रावास शक्ति निकेतन की जहां कुमारियों ने अपना एक एक पल अपनी स्व उन्नति के प्रयास में गुज़ारा।
इस कार्यक्रम का समापन संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी, रायपुर की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला, इंदौर ज़ोन की मुख्य समन्वयक बीके हेमलता के शुभकामना संदेश के साथ हुआ।