राजस्थान सरकार के पूर्व शिक्षामंत्री तथा अजमेर के विधायक वासुदेव देवनानी, आबू रोड नगरपालिका चुनाव के सहप्रभारी मनोहर सिंह, सिरोही जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित समेत कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शांतिवन का अवलोकन किया तथा संस्था के गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने उनसे मुलाकात की तथा ईश्वरीय ज्ञान चर्चा के पश्चात शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
संस्थान के शांतिवन में वरिष्ठ नेताओं के साथ नवनिर्वाचित पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कोठारी, संस्थान के पीस न्यूज के सम्पादक बीके कोमल समेत कई लोग उपस्थित थे।