रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम. द्वारा बाल दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें रेडियो जॉकी बीके सुभाश्री ने कर्नाटक के मैसूर से ग्रीन एक्टिविस्ट कोकिला जैन तथा महाराष्ट्र के लातूर से एनर्जी ऑडिटर केदार खमितकर से ऑनलाइन बातचीत की। इस दौरान कोकिला जैन ने बच्चों को ‘जैव कचरे से कुछ उपयोगी वस्तुएं बनाएं‘ विषय पर मार्गदर्शित किया, वहीं केदार खमितकर ने पी.पी.टी. के माध्यम से बच्चों में बचत के संस्कार एवं परिवार और राष्ट्र की सम्पति की सुरक्षा की अवधारणा को विकसित कैसे करें इस विषय पर प्रकाश डाला।