अवेकनिंग टू द कॉल ऑफ टाइम विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ के आईटी प्रभाग द्वारा चल रहे 3 दिवसीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के दूसरे सत्र में प्रभाग की अध्यक्षा बीके डॉ. निर्मला, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके राजू, जर्मनी की निदेशिका बीके सुदेश समेत अनेक अतिथियों ने लोगों को वर्तमान परिस्थिति में क्या करना चाहिए और मन को शांत कैसे बनाएं इस पर चर्चा की बुलेटिन की शुरूआत आज इसी खबर से करते हैं। सम्मेलन के अगले सत्र में मीडिया प्रमुख बीके करूणा, यूरोप एवं मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंती ने हर परिस्थिति में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने और समय का सदुपयोग करने की बात कही।