ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आईटी प्रभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय इ सम्मेलन से करते हैं दरअसल ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सभी प्रभागों द्वारा हर साल राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन तथा टीवी चैनल में प्रसारित कार्यक्रम के ज़रिए ही हर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान बताने के साथ ही उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में आगे बढ़ें तो मेडिकल विंग और प्रशासक सेवा प्रभाग विंग के बाद आईटी विंग द्वारा ई सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय रहा अवेकनिंग टू द कॉल ऑफ टाइम।
इस ई-सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, प्रभाग की अध्यक्षा बीके डॉ. निर्मला, मीडिया प्रमुख बीके करूणा, राष्ट्रीय संयोजिका बीके मधु और मुख्यालय संयोजक बीके यशवंत ने अपनी शुभकामनाएं दी।