पंजाब में कपूरथला सेवाकेंद्र द्वारा ट्रैफिक पुलिस कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया सेवाकेंद्र प्रभारी बीके लक्ष्मी और बीके राधा ने एएसआई गुरूबचन सिंह समेत अनेक पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला तथा ईश्वरीय सौगात भेंटकर शुभकामनाएं दी और कर्मक्षेत्र में कार्य करते हुए परमात्मा को अपना साथी अनुभव करने की सुंदर सलाह दी वहीं भुवनेश्वर के पटिया में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को बंदे उत्कल जननी नामक देशभक्ति गीतों को गाकर उनके प्रति सम्मान व आदर का भाव जागृत किया ऐसे ही गुजरात के राजकोट में भी बीके बहनों के द्वारा पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया तथा उन्हें संस्थान द्वारा देशभर में किए जा रहे सहयोग की संक्षिप्त में जानकारी दी आगे दिल्ली के वसंत विहार सेवाकेंद्र की बहनों के द्वारा पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके क्षीरा ने थाना के पुलिस अधिकारी रवि शंकर को शॉल व तुलसी का पौधा भेंट किया तथा पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया।