दिनांक 09 जुलाई 2024 को राजयोगी डॉ. ब्रह्मा कुमार मृत्युंजय भाईजी, कार्यकारी सचिव, ब्रह्माकुमारीज़ और अध्यक्ष शिक्षा विंग, राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन, माउंट आबू, भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मूजी द्वारा डिबाईन रिट्रीट सेंटर (डी.आर.सी) के उद्घाटन समारोह में सामिल होने के लिए भुवनेश्वर आए हुए हैं, वह अन्य भाइयों के साथ प्रजापीता ईश्वरीय विश्वविद्यालय, भुबनेश्वर यूनिट 8 सेवा केंद्र के ब्रह्मा कुमारीज़ भाई-बहनों के साथ स्नेह मिलन किए।
स्नेह मिलन के दौरन भाईजी ने कहा: – ‘एक भी नकारात्मकता हमारे मन में किसी के प्रति नहीं होनी चाहिए, ऐसी स्थिति बनाए जो हर परिस्थिती आप के अनुकूल हो जाएगी, हर परिस्थिति आप के अनुकूल कराएगी, हर बात में सफलता मिलेगी।‘
अंत में भाईजी ने हॉल में उपस्थित ब्रह्माकुमारीज़ भाई-बहनों को टोली दीये।