हाथरस मेला श्री रेवती मैया के ऐतिहासिक दाऊजी मंदिर में धर्म सम्मलेन का कार्यक्रम सनातन संस्कृति का आधार आध्यात्मिकता विषय पर ब्रह्माकुमारीज “तपस्याधाम” द्वारा राजयोगिनी सीता दीदी के निर्देशन में ब्रह्माकुमारी भावना बहिन के संयोजन में हुआ |
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज माउन्ट आबू की धार्मिक प्रभाग की राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारिणी सदस्य भरतपुर से आयी आदरणीय राजयोगिनी कविता दीदी, श्री धाम वृन्दावन से प्रखर राष्ट्र चिंतक श्री डॉ. अनिरुद्ध जी महाराज, ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश वशिष्ठ, नगरपालिका अध्यक्ष बहिन श्वेता चौधरी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के भावना बहिन,डॉ विकाश शर्मा, राम गोपाल आंधीवाल, एड. अतुल आंधीवाल आदि गणमान्यो ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
इस अवसर पर भरतपुर से आयी ब्रह्माकुमारीज माउन्ट आबू की धार्मिक प्रभाग की राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विगत 25 वर्षो से राष्ट्रीय सम्मेलनो का संचालन कर रही, मुख्य वक्ता के रूप से संत महात्माओं एवं विभिन्न धर्म संम्प्र्दाओं के बीच में अनेक उद्बोधन रख चुकी परमाआदरणीय राजयोगिनी कविता दीदी, अंत में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना बहिन का मेला कमेटी सदस्यों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
कार्यक्रम में दाऊजी से बीके सीमा बहिन, बीके मिथलेश बहिन, बबिता बहिन, रश्मि बहन, पावन बहिन, शम्भूनाथ पुरोहित, डीडी गर्ग, राम कुमार गुप्ता, बाँके बिहारी अपना वाले,रामबाबू बघेल, गिर्राज सिँह, मंजू शर्मा, मुकेश कुमार, नीरज वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय, सत्यवती गौतम, संगीता गर्ग, सुनीता रानी आदि मौजूद रहे |