बोरीवली वेस्ट Divine Summer Camp का आयोजन

18 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 तक बोरीवली वेस्ट सेवाकेंद्र द्वारा 8 से 14 साल के बच्चों के लिए Divine Summer Camp का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 275 बच्चों ने भाग लिया।
सेंटर प्रभारी बी के बिंदू ने सभी बच्चों का उमंग उत्साह से स्वागत किया तथा छोटे बड़े सभी बच्चों ने खुदा को अपना दोस्त बना कर उन्हें अपने हर कर्म में साथ रखने की विधि सीखी।
साथ ही zumba, art & craft, spiritual games जैसी क्रिएटिव एक्टिविटीज में पार्ट लेकर इन दिनों का भरपूर आनंद लिया।
कैंप के अंत में एलोकेशन सेरेमनी भी रखी गई। बच्चों के अनुशासन, स्किल्स, एकाग्रता, कार्य कुशलता और व्यवहार के आधार पर बेस्ट प्रिंस और बेस्ट प्रिंसेस का चयन किया एवं मुख्य अतिथियों ने उन्हें पुरस्कृत किया। अन्य सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट, मेडल और सौग़ात दी गई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *