अहमदाबाद के अंबावाड़ी में चिल्ड्रेन पर्सनैलिटी डेवलपमेंट समर कैंप का शुभारंभ अंबावाड़ी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शारदा एवं अन्य बीके सदस्यों ने दीप जलाकर किया, साथ ही बच्चों को ओम ध्वनि एवं म्यूजिकल एक्सरसाइस द्वारा तन व मन को स्वस्थ्य रखने के तरीके सिखाये गये।
कैंप के दौरान बीके शारदा ने बच्चों का मार्गदर्शन करते किया एवं अपने जीवन में मधुरता, सहनशीलता जैसे गुणों को धारण करने एवं अपने से बड़ो का सम्मान करने की सलाह दी।