व्हेम्ब्ली स्थित ब्रह्माकुमारिज के इनर स्पेस सेण्टर में रेस्पोंडिंग टू कोविद विषय के तहत ऑनलाइन टॉक एवं पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर यूरोप एवं मिडिल ईस्ट में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके जयंती और वेम्बली हिल एवं व्हेम्ब्ली पार्क में टोकिंगटन के काउंसलर केतन शेट ने उद्बोधित किया।
इस प्रोग्राम में आयोजित पैनल डिस्कशन में ब्रेंट यूथ पार्लियामेंट से टोंना एजेअजुघि, प्रेस्टन पार्क प्राइमरी स्कूल से ध्रुवी पटेल, न्यूमैन कैथोलिक कॉलेज से दिल्लोन ट्रिमबल और ब्रह्माकुमारिज से जुड़े ऋत्विक गुद्लावालेती ने सहभागिता ली।