वाशिंगटन डीसी के मेडिटेशन म्यूज़ियम में ‘लेटिंग गो ऑफ एनजाईटी- लीडिंग अ लाइफ ऑफ काम‘ विषय के अंतर्गत पब्लिक प्रोग्राम सम्पन्न हुआ… इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता यूएस में ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिटेशन म्यूज़ियम की निदेशिका बीके जेना और टर्की, इस्तांबुल से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके योगेश ने सभा को उद्बोधित किया…
जून, 1999 में संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जब वाशिंगटन डीसी आई तब वहा के मेयर एंथनी विलियम्स ने दादीजी के सम्मान में प्रकाशमणि दिवस की उद्घोषणा जारी की थी… जिसके तहत कई परियोजनाएं बनाई गई… इस कार्यक्रम में विशेष उन प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा हुई…